स्कूल में खाना खाने के लिये घर से जलावन ले जाते बच्चे। यह तस्वीर है पूर्णिया जिले के श्रीनगर प्रखंड के खुट्टीधुलली पंचायत के राय
टोला गांव के केंद्र संख्या-30 की । जो सरकार के आंगनवाड़ी
केंद्रों की व्यवस्था की पोल खोल रही है। इस केंद्र में जाने वाले बच्चों
को हर दिन केंद्र में पकने वाले खाने (मध्याह्न भोजन) के लिए जलावन ढोकर
लाना पड़ता है। क्योंकि
यह केंद्र की सेविका का आदेश है। नन्हें मासूम बच्चे, जो अपनी किताब झोले में लेकर स्कूल आते हैं, उसे भी वह ठीक से उठा नहीं सकते। बावजूद इसके लकड़ी का बोझ उठाए उन्हें स्कूल जाना पड़ता है। इसका जिम्मेदार कौन? व्यवस्था या ..। छाया : रविशंकर, पूर्णिया
यह केंद्र की सेविका का आदेश है। नन्हें मासूम बच्चे, जो अपनी किताब झोले में लेकर स्कूल आते हैं, उसे भी वह ठीक से उठा नहीं सकते। बावजूद इसके लकड़ी का बोझ उठाए उन्हें स्कूल जाना पड़ता है। इसका जिम्मेदार कौन? व्यवस्था या ..। छाया : रविशंकर, पूर्णिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें