देख लो कानून की छड़ी । कानून का उल्लंघन करना जुर्म है। मिल सकती है सजा। लोग मोटरसाइकिल तो चलाते हैं लेकिन कानून का उल्हंघन भी करते हैं।
इन दिनों भागलपुर की पुलिस मोटरसाइकिल चालकों को कानून का पाठ पढ़ाने में लगी है। मंगलवार को खलीफाबाग चौक पर मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों (महिला समेत) को रोक कर एक पुलिस वाला फिल्मी स्टाइल में पॉकेट में हाथ डाले छड़ी के इशारे से चालक को समझा रहा है। छाया : अजीत कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें