शनिवार 21 दिसंबर को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लगी लोक अदालत के दौरान नारायणपुर निवासी इसराइल ने अपने दामाद के सारे कारनामे को भुला कर बेटी शहनाज की उसके चोरहर निवासी पति नबबा अली से सुलह करा दी। सुलह होने बाद लोक अदालत से बाहर आते ही कोर्ट परिसर में ही बेरम पति ने पत्नी की सारे आम पिटायी शुरू कर दी। जिसे मौजूद लोगों ने देखा और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें