भागलपुर के नाथनगर स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर के समक्ष हाथ जोड़े
खड़े हैं ये विदेशी सैलानी। आए तो थे ये पर्यटन के दृष्टिकोण से परंतु
महावीर की प्रतिमा देखकर स्वत इनके हाथ श्रद्धापूर्वक जुड़ गए और जुट गए
पूजा-अर्चना में। सचमुच इंसानियत हो तो आस्था की कोई दीवार नहीं होती। तभी
तो ये गंगा को गंगाजी कहकर बोलते है। छाया-जितेंद्र, नाथनगर (भागलपुर)|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें