परिवहन नियम के अनुसार ओवर लोडिंग करना अपराध है। परन्तु इन पुलिस वालों को कौन समझाये जो खुद कानून के रक्षक हैं। इस फोटो में साफ है कि जब ये कानून के रक्षक ही खुले आम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं तो आम लोगों के लिये कैसे चलेगा कानून। फोटो- राज किशोर, सहरसा ।