शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

रनवे पर रिक्शा..




भागलपुर की सड़क जर्जर हो चुकी हैं। अब रिक्शा चालक भी सवारी को लेकर मुख्य मार्ग से गुजरना पसंद नहीं करते। इसलिए जोखिम उठाते हुए हवाई अड्डा के रनवे को ही सड़क बना लिया। पहली तस्वीर में हवाई ड्डा के समीप से गुजरने वाली एनएच-80 सड़क तालाब का रूप ले चुकी है। दूसरी तस्वीर में स्कूली छात्रा को रनवे होकर ले जाता रिक्शा चालक। हालांकि यह खतरनाक है। कभी भी इस हवाई अड्डा पर नेताओं का उड़न खटोला उतर सकता है। छाया : राजेश सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें