गुरुवार, 9 अगस्त 2012

पुलिस वाहन बना जल वाहन

पुलिस जीप गश्ती के लिए होती है या फिर आरोपी को थाना लाने के लिए अथवा घायल को अस्पताल ले जाने के लिए, न की निजी या घरेलु कार्य करने के लिए। लेकिन भागलपुर में पुलिस जीप का उपयोग इस प्रकार से भी किया जाता है। इस तस्वीर से पता चलता है पुलिस जीप पानी ढोने के लिए विभाग में है। पहली तस्वीर में पुलिस की जीप पर पानी से भरे बड़े-बड़े डब्बे को लोड किया जा रहा है और दूसरी तस्वीर में पानी लेकर जीप अपने थाना या फिर पदाधिकारी के घर की ओर रवाना हो रही है। छाया : अजीत कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें