जुगाड़ से हर काम हो
सकता है तो बिजली के तार क्यों नहीं दौड़ाए जा सकते। शायद यही सोचकर जिले के डंडखोरा क्षेत्र में बांस के पोल के सहारे बिजली के तार दौड़ाए गए हैं। उजाला लाने की इस कवायद में भले ही लाख खतरें हैं, लेकिन क्षेत्र में इससे लोग बेपरवाह बने हुए हैं, जबकि इस जुगाड़ व्यवस्था से कभी भी भयानक हादसा संभव है। छाया:- प्रदीप गुप्ता, कटिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें