रविवार, 22 अप्रैल 2012

विश्व शान्ति महायग्य के लिए महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा



नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुर बाड़ी में वैशाख शुक्ल प्रतिपदा २२ अप्रैल से वैशाख शुक्ल नवमी ३० अप्रैल तक होने वाले विश्व शान्ति महायग्य के लिए रविवार २२ अप्रैल को गोपाल गौशाला से सैकड़ों महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली जो गौशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, महाराज जी चौक, मेन रोड, काली मंदिर रोड, दुर्गा मंदिर रोड एवं हडिया पट्टी मार्गों से होते हुए बड़ी घाट ठाकुर बाड़ी पहुंची जहां चार वेद तथा अठारह महा पुराणों का पारायण होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजक समिति के एक सदस्य प्रवीन भगत ने बताया कि २३ अप्रैल सोमवार को वेद पारायण, पुराण पारायण, मंडप पूजन, वेदी स्थापन इत्यादि कार्यक्रम होंगे। वहीँ २४ अप्रैल मंगलवार को अग्नि स्थापन के साथ हवन प्रारम्भ होगा। जो २९ अप्रैल रविवार तक चलेगा। सोमवार ३० अप्रैल को हवन पुराण समापन एवं विसर्जन होगा। इस महायग्य में कई जगहों के विद्वान लोग भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें