यह सच्ची तस्वीर है ईमानदार कैदी, लापरवाह बिहार पुलिस की। जिसमें भागलपुर में एक कैदी को पुलिस जवान जेल जा रहा है। कैदी के हाथ में मोटी डोर बंधी है। लेकिन पुलिस वाला उसे पकड़े हुए नहीं है।
पहली तस्वीर में पुलिस वाला एक दुकान से तम्बाकू खरीद रहा है। अपने ही हाथों में डोर को थामे कैदी उसका इंतजार कर रहा है। दूसरी तस्वीर में डोर संभाले कैदी आराम से चल रहा है और पुलिस जवान दोनों हाथों से तम्बाकू रगड़ते हुए चल रहा है। पुलिस जवान के पैरों में जूते की जगह चप्पल है। पुलिस की ऐसी ही लापरवाही से अक्सर कैदी के भाग जाने की खबर भी मिलती है। लेकिन इस ईमानदार कैदी की बात ही कुछ और है। अगर वह चाहता तो इस लापरवाह पुलिस जवान की गिरफ्त से भाग भी सकता था। छाया : नीरज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें