सोमवार, 25 अक्टूबर 2010
साइकिल ले चुनाव प्रचार में उतारी छात्राएं
नवगछिया। गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोंपल मंडल के चुनाव प्रचार में स्कूल की छात्राएं अपनी - अपनी साइकिल ले चुनाव प्रचार में उतर गयी हैं। सोमवार को दिन में इन छात्राओं ने नवगछिया शहर के मैन रोड, धर्मशाला रोड, गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड , रुंगटा सत्संग भवन रोड , स्टेशन रोड सहित कई मार्गों में रोड शो के तहत साइकिल के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान इन छात्राओं ने माथे पर टोपी पहन रखी थी, शरीर पर चुनावी पट्टा बाँध रक्खा था और साइकिल पर चुनावी झंडा लगा रक्खा था । इनके आगे एवं पीछे अन्य वाहनों से और भी समर्थक साथ- साथ चल रहे थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें