शनिवार, 30 मई 2009

पीपा पुल की जगह पक्का पुल की मांग


नवगछिया नगर के उत्तरी किनारे में विजय घाट पर स्थित पीपा पुल , जो नवगछिया ( भागलपुर जिला ) को मधेपुरा, सहरसा, पुरनिया जिला के रास्ते नेपाल तक जोड़ता है। कई जिलों के लोग इस पुल के रास्ते नवगछिया आकर अपनी रोजाना जरुरत की चीजें खरीदते और बेचते भी हैं। नवगछिया अनुमंडल एवं पुलिस जिला का कुछ हिस्सा पुल के पार पड़ने के कारण भी लोगों को विभिन्न कार्यों से आना जाना पड़ता है। कोशी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने या बाढ़ आ जाने के समय भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पीपा पुल की जगह पक्का पुल की मांग वर्षों से होती आ रही है। जिसका वादा कई नेता के साथ साथ मुख्यमन्त्री भी कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें